YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – 2025 की पूरी गाइड

जानिए 2025 में YouTube Shorts से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका। मोबाइल से वीडियो बनाएं, Shorts Upload करें और घर बैठे कमाई करें। पूरी जानकारी स्टेप-बा

मेरे प्यारे दोस्तों मैं भोला शंकर आपके लिए लेकर आया हूं आज के इस डिजिटल युग में बहुत सारे लोग YouTube shots videos की मदद से घर बैठे हजारों नहीं लाखों में इनकम कर रहे हैं, जैसे यूट्यूब से मैं भी पैसा कमा रहा हूं। अगर आप लोग भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं या सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि आज मैं आपको अपना अनुभव आपके बीच में शेयर करूंगा कि मैं कैसे यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमाया है सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी।

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – 2025 की पूरी गाइड

1. YouTube Shorts क्या होता है?

YouTube Shorts एक शॉर्ट फॉर्म वीडियो फीचर है, जिसमें 60 सेकंड से कम के वर्टिकल वीडियो डाले जाते हैं। ये TikTok और Instagram Reels की तरह है, लेकिन YouTube का अपना प्लेटफॉर्म होने की वजह से यहां आपको ज़्यादा ऑडियंस मिलती है। कोई भी व्यक्ति मोबाइल से क्रिएटिव और जानकारीपूर्ण वीडियो बनाकर Shorts के जरिए फेमस हो सकता है।

Read more :- Telegram Channel से पैसे कैसे कमाएं

2. Shorts से पैसे कमाने के तरीके

  • 2025 में YouTube Shorts से पैसे कमाने के कई विकल्प हैं:
  • AdSense Revenue: यदि आपका चैनल मोनेटाइज है, तो Shorts की वीडियो पर चलने वाले ऐड से कमाई होती है।
  • भाई लोगों जब आपका चैनल यूट्यूब टीम की तरफ से मोनेटाइज हो जाता है तो आप लोगों को यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल कर लिया जाता है।
  • Affiliate Marketing: आप अपने शॉर्ट्स में किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करके उससे कमिशन कमा सकते हैं।

4. AdSense से कैसे जुड़े?

  • AdSense से जुड़ने के लिए आपको पहले YPP में अप्लाई करना होगा। इसके लिए:
  • 1,000 Subscribers
  • पिछले 12 महीनों में 10 मिलियन Shorts views
  • सभी YouTube policies को फॉलो करना होगा। एक बार जब YPP अप्रूव हो जाए, तो आपके Shorts पर आने वाले Ads से पैसे मिलने लगेंगे।

Read more :-   बिना सरकारी जॉब के पैसे कमाने के 15 सबसे आसान और भरोसेमंद तरीके। पूरी जानकारी हिंदी में।

5. Affiliate और Sponsorship से कमाई

Shorts में आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यू या यूज़ करके लिंक दे सकते हैं। जब कोई उस लिंक से खरीदता है, तो आपको कमिशन मिलता है। इसके अलावा अगर आपका कंटेंट अच्छा है, तो कंपनियां खुद आपको Sponsorship के लिए कांटेक्ट करेंगी।

6. Views और Monetization के बीच फर्क

बहुत से लोग सोचते हैं कि Views ज्यादा मतलब पैसे ज्यादा। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपके वीडियो पर Views हैं, लेकिन चैनल मोनेटाइज नहीं है, तो कोई इनकम नहीं होगी। इसलिए चैनल को मोनेटाइज करना ज़रूरी है।

7. चैनल कैसे ग्रो करें?

  • रेगुलर और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर Shorts बनाएं
  • टाइटल में कीवर्ड्स डालें
  • आप लोगों को ओरिजिनल आकर्षक Poster Thumbnail बनाएं आपको जानकारी के लिए बता दें कि शॉर्ट्स में थंबनेल का ज्यादा कोई मैटर नहीं होता है।
  • Viewers को CTA दें – Like, Subscribe और Comment के लिए कहें

8. मोबाइल से Shorts कैसे बनाएं

  • आप किसी भी वीडियो एडिटिंग ऐप (जैसे CapCut, InShot) से वीडियो एडिट कर सकते हैं
  • 9:16 रेशियो में वीडियो रखें
  • वीडियो क्वालिटी HD या Full HD रखें
  • बैकग्राउंड म्यूजिक या Voiceover का उपयोग करें

9. Beginners के लिए Tips

  • शुरुआत में 2-3 Shorts रोज़ बनाएं
  • वीडियो का पहला 3 सेकंड बहुत ही आकर्षक बनाएं
  • नकल नहीं करें, यूनिक बनाएं
  • Copyright फ्री म्यूजिक और वीडियो क्लिप्स यूज़ करें

10. मेरा अनुभव (भोला शंकर के नाम से)

दोस्तों में भोला शंकर अपने चैनल के बारे में बात करूं तो मेरा चैनल मोनेटाइज है और मैं सोर्स वीडियो अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमाता हूं दोस्तों मैं यहां पर लॉन्ग वीडियो डालकर भी पैसा कमाता हूं आप भी यहां पर धीरे-धीरे शॉर्ट्स वीडियो बनाऐ मतलब आप स्टार्ट कीजिए आपके जैसे सूट्स वायरल होंगे आपका चैनल मोनेटाइज भी होगा और आप पैसा भी कमाना शुरू कर देंगे। दोस्तों मेरी बात करूं तो यूट्यूब ने मेरी लाइफ बदल दी। आज मैं रोज़ कम से कम $5-$10 Shorts से कमा लेता हूं। यह लेख मैंने खुद के अनुभव और रिसर्च के आधार पर लिखा है ताकि आपको कोई दिक्कत न हो।

निष्कर्ष:

अगर आप मेहनत, धैर्य और सही गाइडलाइन के साथ YouTube Shorts पर काम करते हैं तो 2025 में ये आपके लिए एक शानदार इनकम का साधन बन सकता है।

Home :- Click Here

You will get here information about Business idea, business ki jankari, Paisa Kaise kamaye, online Paisa Kaise kamaye, new business idea

Post a Comment